Sunday , 10 November 2024

भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए करना होगा मिलकर काम,’मन की बात’ में PM मोदी ने कही ये खास बातें

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 85वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। पीएम ने रविवार को वर्ष के अपने पहले ‘मन की बात’ में कहा कि, देश सफलतापूर्वक कोरोना वायरस महामारी की नई लहर से लड़ रहा है। उन्होंने 15-18 आयु वर्ग के बड़ी संख्या में बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाए जाने की सराहना की।

पीएम मोदी ने कही ये खास बातें..

-पीएम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि अब तक लगभग 4.5 करोड़ बच्चों ने कोविड की वैक्सीन ले ली है।

-हमारे देश के टीके में हमारे लोगों का विश्वास ताकत का एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने कहा, अब, COVID संक्रमणों की संख्या घट रही है। यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। पीएम ने कहा, कोविड को हराना आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।

-पीएम ने कहा कि, भ्रष्टाचार एक दीमक” की तरह है जो देश को खोखला बना देता है देश के सभी लोगों को जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाने के लिए मिलकर काम करना होगा।

-सुरक्षा बलों के कई जवानों ने मुझे पत्र लिखकर अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में मिलाने के कदम की सराहना की।

-जहां कर्तव्य की अनुभूति होती है, वहां कर्तव्य सर्वोपरि होता है। भ्रष्टाचार वहां प्रवेश करने की सोच भी नहीं सकता।

– भारत के आजादी का अमृत महोत्सव का उत्साह हमारे देश तक ही सीमित नहीं है. मुझे भारत के मित्र देश क्रोएशिया से भी 75 पोस्टकार्ड मिले हैं।

-देश-दुनिया के पोस्टकार्ड के जरिए 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों ने मुझे अपनी ‘मन की बात’ सुनाई है। मैंने उनमें से बहुतों को पढ़ा है. भारत के भविष्य के लिए आज के जन की सोच महत्वपूर्ण है।

-देश में पद्म पुरस्कारों की भी घोषणा हो चुकी है। पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हैं हमारे देश के गुमनाम नायक, जिन्होंने सामान्य परिस्थितियों में असाधारण काम किया है।

-ये पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाना चाहिए जिन्होंने कम उम्र में साहसिक प्रेरणादायक काम किया हो। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में आजादी के बाद से शहीद हुए देश के सभी वीरों के नाम अंकित हैं।

-सेना के कुछ पूर्व सैनिकों ने मुझे यह कहते हुए लिखा है कि शहीदों की स्मृति के सामने जलाई जा रही ‘अमर जवान ज्योति’ शहीदों की अमरता का प्रतीक है। सचमुच ‘अमर जवान ज्योति’ की तरह हमारे शहीद भी प्रेरणास्रोत हैं उनका योगदान भी अमर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *