Friday , 20 September 2024

Corona Update: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर,नए मामलों में 12% कमी, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस

नेशनल डेस्क:  कोरोना वायरस को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं और 627 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 15.88 फीसदी हो गया है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 12 फीसदी मामले कम आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

एक्टिव केस घटकर 21 लाख हजार 611

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 लाख 5 हजार 611 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 92 हजार 327 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 47 हजार 443 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 164 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 57 लाख 35 हजार 692 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 164 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *