उमंग श्योराण : पंचकूला के रेडबिशप में विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में ‘नवजात शिशु सुरक्षा एंबूलेंस’, उच्च जोखिम गर्भावस्था पोर्टल तथा नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ‘हरियाणा न्यूबोर्न एक्शन प्लान’ का शुभारंभ करेंगे।इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल व विभाग के प्रधान सचिव अमित झा उपस्थित रहेंगे।
विभाग द्वारा ‘स्वस्थ बचपन, सुनहरा भविष्य’ की धारणा को पूर्ण करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पांच एंबूलेंसों को पायलट परियोजना के तहत अंबाला, नूंह, महेन्द्रगढ़, भिवानी तथा फतेहाबाद जिलों में भेजा जाएगा। जिनकी सफलता के पश्चात यह सुविधा सभी जिलों में शुरू की जाएगी।
इन एंबूलेंसों के द्वारा गंभीर रूप से बीमार बच्चों को परिवहन की सेवाएं प्रदान की जाएगी।