हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पंचकूला जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की बच्ची के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकला है। जी हां, सुन कर आपको परेशानी जरूर होगी लेकिन यही सच्चाई है। महज 6 साल की मासूम बच्ची के पेट से 1.5 किलो बालों का गुच्छा निकला है।
डॉक्टर्स भी हुए हैरान
बच्ची के पेट में बालों के गुच्छे को देखकर डॉक्टर्स की टीम भी हैरान रह गई है। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉक्टर विवेक भादू व उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन और बच्ची के पेट से बालों के गुच्छे को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। बच्ची की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
बच्ची कई दिनों से पेट दर्द से थी परेशान
मासूम बच्ची कई महीनों से पेट के दर्द से परेशान थी। ये बच्ची मदनपुर गांव की निवासी है। बच्ची के पेट में जब असहनीय दर्द हुआ, तो परिजन अस्पताल ले कर आए। जिसके बाद डॉक्टर्स ने तमाम तरह के टेस्ट करवाए। टेस्ट में सामने आया कि बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा है। इसके बाद सीनियर सर्जन डॉक्टर विवेक भादू व उनकी टीम ने इस 6 साल की बच्ची का ऑपरेशन किया, जो कि सफल रहा।