हरियाणा डेस्क- आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस अवसर पर हरियाणा में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस शुभ अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ परेड की सलामी ली।
कोविड-19 नियमों के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
बता दें, राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोविड-19 नियमों के तहत आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला द्वारा हरियाणवी आर्केस्ट्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 की अंग्रेजी के टीजीटी कर्मजीत शर्मा द्वारा गीत, संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 द्वारा गायन और नृत्य व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
Read More Stories:
पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने परेड ग्राउंड के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध को लेकर आदेश किए जारी।