नेशनल डेस्क- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर लदेने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक सरकारी अस्पताल की फिजियोथेरेपिस्ट ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया है। फिजियोथेरेपिस्ट महिला के मुताबिक, शादी के एक साल तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल वालों ने उससे 30 लाख रुपये की डिमांड की और कहा कि, मायके वालों से 30 लाख रुपये मांगकर लाओ।
498ए के तहत केस दर्ज
जब उसने विरोध किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी और एक बार गला ही दबा दिया। 12 दिसंबर 2021 से महिला मायके में ही रह रही है। लिखित शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़नता की धारा 498ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Read More Stories:
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ की कार्रवाई के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है। महिला के मुताबिक, उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। कई बार उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया।