चंडीगढ,29नवम्बर। पदमावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का ऐलान करने वाले हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज का अब रूख बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले सेंसर बोर्ड के फैसले को देखा जायेगा। यदि कानून-व्यवस्था का मुद्दा सामने आया तो फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध का फैसला किया जाएगा।
हाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी यही बयान दिया था कि सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद फिल्म पर प्रतिबन्ध पर विचार किया जाएगा। इससे पहले विज ने कहा था कि हरियाणा में फिल्म पदमावती का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि प्रतिबन्ध का मुद्दा केबिनेट बैठक में उठाया जाएगा।
विज ने हरियाणा रीयल एस्टेट रेगुलेशन अथाॅरिटी में आईएएस राजन गुप्ता की नियुक्ति को लेकर आईएएस अशोक खेमका के ट्वीट पर कहा कि मुख्यमंत्री ने सर्च कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया है। खेमका ने ट्वीट में कहा था कि राबर्ट वाड्ा-डीएलएफ जमीन सौदे को सही ठहराने वाले अधिकारी को ही नियुक्त किया गया है।