नेशनल डेस्क- गुजरात के बारडोली कस्बे से एक कपड़ा रंगाई और छपाई मिल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई जहां पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि, तीन मंजिला इमारत से दस श्रमिकों को बचाया गया, जबकि बढ़ईगीरी का काम करने वाले तीन लोगों के शव पहली मंजिल पर मिले। अधिकारी ने कहा कि, आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे लगी और 12 घंटे के बाद इस पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट के बाद गैस सिलिंडर फटने से बड़ा हादसा
भीषण आग में 15 अग्निशमन वाहनों को काम पर लगाया गया था। वहीं 100 से अधिक दमकलकर्मियों को निजी फार्मों से बुलाया गया था। आग फैलने के बाद ज्यादातर मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। वहीं, दमकलकर्मियों ने मिल के पिछले हिस्से में फंसे 10 अन्य श्रमिकों को भी बचा लिया।
Read More Stories:
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शॉर्ट सर्किट के बाद गैस सिलिंडर फटने के बाद आग लगी। आग की लपटें तेजी से फैल गईं क्योंकि, अंदर अत्यधिक ज्वलनशील रसायन, रंग और धागे थे। आग लगने से माल का काफी नुकसान हो गया है। जिसमें बड़ी मात्रा में तैयार कपड़े और कच्चा माल शामिल था।