Sunday , 24 November 2024

कोरोना ने तोड़े बीते दिनों के रिकॉर्ड, सामने आया चौंकाने वाला आंकडा, 491 मरीजों की मौत

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामले 12 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी 15.13 प्रतिशत से ऊपर उठकर 16.41 प्रतिशत हो गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 491 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है।

देश के 13 राज्यों में 10 से अधिक मौतें पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक्टिव मामले भी 19 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। कल इसमें 93 हजार 51 नए मामले जुड़े। वहीं, 2 लाख 23 हजार 990 लोग बीमारी से ठीक भी हुए। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35807029 हो गई है।

ओमीक्रोन मामले देश में 9200 से ऊपर

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 9287 ओमीक्रोन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कल नए ओमीक्रोन केस में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच कोरोना वैक्सीन की 1.59 करोड़ से ज्यादा डोज देश में दी जा चुकी है। कल 73 लाख 38 हजार 592 डोज लगाए गए। इसके अलावा कल 19 लाख 35 हजार 180 कोरोना सैंपल की जांच भी हुई। इस बीच देश में कोविड रिकवरी रेट घटकर 93.69 प्रतिशत हो गया है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर अभी 16.06 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *