नेशनल डेस्क: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासी गलियारा गरमा गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और कई अन्य लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन के सिलसिले में छापेमारी की है। जिसके चलते पंजाब की सियासत में बवाल मच गया गया है।
हमारे मंत्री और मुझे टारगेट करने की कोशिश हो रही है- सीएम चन्नी
तो वहीं इसके बाद सीएम चन्नी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, हमारे मंत्री और मुझे टारगेट करने की कोशिश हो रही है, 2018 की किसी एफआईआर पर आज कार्रवाई हो रही है। उस समय तो सीएम भी नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश है, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान भी यही सब हुआ था। बता दें, ईडी ने 18 जनवरी की सुबह मोहाली समेत करीब 9 जगहों पर छापेमारी की। बताया गया कि अवैध खनन को लेकर ये छापेमारी चल रही है।