Thursday , 19 September 2024

पंजाब चुनाव से पहले CM चन्नी के भतीजे और कई अन्य लोगों पर ED की कार्रवाई, कैप्टन ने लगाया ये आरोप

नेशनल डेस्क: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासी गलियारा गरमा गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और कई अन्य लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन के सिलसिले में छापेमारी की है। जिसके चलते पंजाब की सियासत में बवाल मच गया गया है।

बता दें, चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर और पंजाब में 10 अन्य जगहों पर आज यानि की मंगलवार सुबह ईडी द्वारा तलाशी ली गई। अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और राजनीतिक संबंधों वाले कई लोगों की जांच की जा रही है।

READ MORE STORIES

CM चन्नी के भतीजे और कई अन्य लोगों पर ED ने की छापेमारी

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होने वाले हैं और इनके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि अवैध रेत खनन पंजाब अभियान में चर्चा का एक बड़ा बिंदु रहा है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पर उनके ही पूर्व नेता और मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह ने इस व्यापार से जुड़े होने का आरोप लगाया है। सितंबर में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले अमरिंदर सिंह ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस के सभी विधायक रेत के अवैध कारोबार में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *