पंजाब डेस्क- पंजाब में इस बार कौन चुनावों को जीतेगा इसका फैसला महिलाएं करेंगी। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि, आने वाले दिनों में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए राजनीतिक दल और कई घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें, पंजाब में कुल 2,12,75,067 मतदाता हैं। इनमें से 1,11,87,857 पुरुष मतदाता हैं। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1,00,86,514 है।
पंजाब की राजनीति में महिला मतादाताओं की भागीदारी देखते हुए राजनीतिक दलों ने लुभाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपये और एक साल में 8 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है। वहीं, कॉलेजों में प्रवेश लेने वाली लड़कियों के लिए दोपहिया वाहन देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा 12वीं पास करने पर बच्चियों को 20,000 रुपये, 10वीं कक्षा पास करने पर 15,000 रुपये और 5वीं कक्षा पास करने पर 5,000 रुपये देने का वादा भी है।
Read More Stories:
50 प्रतिशत का आरक्षण
पंजाब की गद्दी की उम्मीद लगा बैठी आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने 1,000 रुपए देने का वादा किया है। इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं को मासिक वृद्धावस्था पेंशन में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का भी वादा किया है। वहीं, अकाली दल ने पंजाब की सत्ता में वापसी पर गृहणियों को घर खर्च के लिए 2000 रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है। उन्होंने महिलाओं को नौकरी में 50 प्रतिशत का आरक्षण देने की भी बात कही है।