नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट गुरूवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। घटना के बाद हड़कंप का माहोल पैदा हो गया था। तो वहीं कुछ डिब्बे पलट गए थे। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 36 अन्य लोग घायल हो गए हैं। वैष्णव ने कहा कि, इंजन के उपकरण को पूरी तरह से खोलने के बाद ही हादसे के कारण का पता चल पाएगा। मंत्री ने अस्पताल में घायल यात्रियों से भी मुलाकात की।
‘रेल-इंजन के किसी उपकरण में कोई खराबी थी’
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, रेल-इंजन के किसी उपकरण में कोई खराबी थी, ट्रेन की रफ्तार या पटरियों में नहीं। उपकरण पर निशान होंगे। उसे खोलने और निशानों पर गौर करने के बाद ही हादसे का कारण पता चल पाएगा।