Sunday , 24 November 2024

देश में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में सामने आए 2 लाख से ज्यादा मामले

नेशनल डेस्क: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं।

सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है। आज यानि की शुक्रवार को जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल ओमिक्रोन के कुल मामले 5,753 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 14.78 फीसदी तक पहुंच चुका है। देश में बीते 24 घंटे में 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे।

बीते 24 घंटे में 315 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 315 लोगों की मौत हो चुकी है। ओमाइक्रोन से अब तक कुल 5753 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसदी पर पहुंच गया है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,72,073 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,72,073 हो चुकी है। कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,350 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कल एक लाख 9 हजार 345 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *