Sunday , 10 November 2024

हरियाणा में बड़ा फेरबदल: वित्तायुक्त पीके दास को फिर सौंपा बिजली विभाग, कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग से हटाया

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने शुक्रवार को एक आईएएस और एक आईपीएस के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए। सरकार ने आईएएस एसएन राय से ऊर्जा व नवीन अक्षय ऊर्जा विभाग वापस ले लिए हैं। आईएएस पीके दास को वित्तायुक्त के साथ फिर बिजली विभाग सौंप दिया गया है। वित्तायुक्त बनने से पहले बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पीके दास के पास ही था। हांलाकि सरकार के ये फैसले चौंकाने वाले हैं।

नवदीप विर्क परिवहन महकमे में जगह मिली

तो वहीं नवदीप विर्क परिवहन महकमे में जगह मिली है। वे कला रामचंद्रन की जगह प्रधान सचिव लगाए गए हैं। एडीजीपी लॉ एंड आर्डर का जिम्मा संभाल रहे नवदीप सिंह विर्क गुरुवार को लोहड़ी पर्व पर सीएम आवास पर मौजूद थे। कला रामचंद्रन को परिवहन से हटाने का निर्णय चौंकाने वाला है। आईपीएस शत्रुजीत कपूर के डीजी विजिलेंस बनने पर रामचंद्रन को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *