हरियाणा डेस्क: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। तो वहीं हरियाणा के 15 जिलो में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश सरकार भी इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही है।
गुरुग्राम-फरीदाबाद में संक्रमण चरम पर
संक्रमितों की संख्या 100 पार हो गई है। गुरुग्राम-फरीदाबाद में संक्रमण चरम पर है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 7591 नए मामले सामने आए, जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35979 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गया है। एक दिन में 49513 नमूने लिए गए। रिकवरी दर 95 प्रतिशत बनी हुई है और मृत्यु दर 1.23 फीसदी है। कोविड की सकारात्मकता दर 15.40 फीसदी रही। वहीं, ओमिक्रॉन के अभी तक 169 मामले सामने आए हैं, जिनमें से नौ सक्रिय हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद तीसरी लहर के हॉटस्पॉट
गुरुग्राम में 3031, फरीदाबाद में 1107, हिसार में 114, सोनीपत में 420, करनाल में 285, पानीपत में 163, पंचकूला में 701, अंबाला 647, सिरसा में 132, रोहतक में 101, यमुनानगर में 127, भिवानी में 85, कुरुक्षेत्र में 110, महेंद्रगढ़ 29, जींद 70, रेवाड़ी 126, झज्जर 103, फतेहाबाद 44, कैथल 102, पलवल 15, चरखी दादरी 159 और नूंह में 20 नए मामलो की पुष्टि हुई है। अंबाला और फरीदाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।
प्रदेश में मौजूद बेड, वेंटिलेटर
5160 कुल बेड हैं, इनमें से 101 पर मरीज दाखिल हैं। 5059 खाली हैं। निजी अस्पतालों में 9039 बेड हैं, जिनमें से 213 पर मरीज भर्ती हैं। 8826 उपलब्ध हैं। सरकारी अस्पतालों में 480 और निजी अस्पतालों में 3330 आईसीयू बेड खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में 616 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 595 खाली हैं। निजी अस्पतालों में 1047 वेंटिलेटर हैं, इनमें से 1026 उपलब्ध हैं।