हरियाणा डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चंडीगढ़ से बैठक में जुड़े
तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चंडीगढ़ से बैठक में जुड़े। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि का सही उपयोग करने पर हरियाणा की जमकर तारीफ की।
बता दें, वैक्सीन लगाने के मामले में राष्ट्रीय औसत से अधिक प्रतिशत वाले राज्यों में हरियाणा भी शुमार है। 5 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगाने के मामले में भी हरियाणा राज्य राष्ट्रीय औसत से आगे है।