हरियाणा डेस्क- हरियाणा के हिसार शहर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने भीख मांगते 5 मासूम बच्चों को पकड़ा। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने जिला बाल कल्याण समिति के पास इन बच्चों को पेश किया। पूछताछ करने के बाद बच्चों को जिला प्रशासन के वन स्टॉप सेंटर में भेजा दिया गया। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट मनोज कौशिक चंद्रवंशी ने बताया कि इन बच्चों को लेने नकली परिजन बनकर आई दो महिलाएं व एक पुरुष आए, जिन्हें लताड़ लगाई गई है।
बाल कल्याण समिति ने इन नकली परिजनों को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बच्चों ने बताया कि, 2 साल पहले पिता की अजमेर में मौत हो गई थी, उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली व हमसे दूर रहने लगी। इसके बाद किसी रिश्तेदार के साथ तीनों बच्चे हिसार आ गए। अब आरोप है कि उसी रिश्तेदार द्वारा इन तीनों बच्चों से भीख मंगवाई जा रही है।
Read More Stories:
बच्चों को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया
एडवोकेट मनोज कौशिक, सदस्य, जिला बाल कल्याण समिति हिसार ने बताया कि, “मैं सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे आईजी चौक से गुजर रहा था। वहां फुटपाथ पर बैठे कुछ बच्चे नजर आए। एक बच्चा फुटपाथ पर सोया हुआ था व ठंड से ठिठुर रहा था। बाकी चार भीख मांग रहे थे। मैंने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद डीसी व एसपी को फोन किया, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया”।