नेशनल डेस्क: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का शनिवार को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया। ऐसे में अब पांचों राज्य ( यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में अब चुनाव आयोग के नियंत्रण में सरकारी मशीनरी एक तरह से रहेगी। इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन सॉफ्टवेयर पर फिल्टर लागू किया।
आचार संहिता का पालन करने के लिए कें कोविन सॉफ्टवेयर पर फिल्टर किया लागू
सुत्रों के हवाले से बताया है कि, आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन सॉफ्टवेयर पर फिल्टर लागू किया ताकि जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई ना दें। जानकारी के मुताबिक फिल्टर पहले ही लगाए जा चुके हैं। 5 मतदान वाले राज्यों में शनिवार रात टीकाकरण प्रमाणपत्रों से पीएम का नाम और फोटो हटा दिया गया है।
Read More Stories
- हरियाणा: रोडवेज बस और डंपर की आपस में भिडंत, 1 की मौत 15 घायल
- युवकों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, माँ को रस्सी से बांधकर दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि पांच राज्यों में 7 चरणों के तहत मतदान किया जाएगा। पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा, अंतिम चरण 07 मार्च को होगा, जिसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी और चुनावों का परिणाम जारी किया जाएगा।