Saturday , 5 April 2025

पिता ने अपने बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 14 साल से था लकवाग्रस्त

नेशनल डेस्क- दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट इलाके से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया जहां पर, एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बता दें, एक पिता ने 14 साल से लकवाग्रस्त अपने 30 वर्षीय बेटे को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी को भारत नगर इलाके की पुलिस को सूचना मिली कि एक 30 साल के शख्स को जख्मी हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

सूचना मिलने के बाद जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला की, जख्मी शख्स की मौत हो गई थी। जांच में पता चला की मृतक का नाम अजमेरी सिंह है। पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की तो मृतक अजमेरी सिंह की बहन रेखा ने बताया कि, सुबह जब वो घर में आई, तो देखा की भाई बेड पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ है, जिसके बाद उसने तुरंत पीड़ित भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया।

Read More Stories:

14 वर्षों से था लकवा ग्रस्त
मृतक की बहन ने बताया की, रात को उसके पिता नशे में धुत्त होकर घर आए थे और नशे की हालत में डंडे से भाई को बुरी तरह पीट दिया था। पिता की पिटाई से घायल भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसने बताया कि उसका भाई अजमेरी पिछले 14 वर्षों से लकवा ग्रसित था। बहन रेखा के बयान पर पुलिस ने 302 का केस दर्ज करते हुए कातिल पिता को अरेस्ट कर लिया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *