Thursday , 19 September 2024

Good News: हरियाणा में खुलेंगे 500 संस्कृति मॉडल स्कूल, CM मनोहरलाल ने दी खास जानकारी

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल सरकार प्रदेश में संस्कृति मॉडल स्कूल खुलवा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि, कुल 500 संस्कृति मॉडल स्कूल खुलेंगे। जिनमें विज्ञान के विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी, और सभी स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अभी तक हरियाणा में 138 संस्कृति मॉडल स्कूल खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा- “यह संख्या 500 की जाएगी। जिसमें कम फीस के साथ-साथ अध्यापकों का भी अलग कैडर होगा।”

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निजी स्कूलों से जुड़ा फैसला भी लिया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निजी स्कूलों से जुड़ा फैसला भी लिया। उन्होंने हरियाणा स्कूल शिक्षा के नियम-134ए के तहत मेधावी छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला देने के लिए इन स्कूलों द्वारा उठाई जा रही प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाने की मांग को स्वीकार करते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ₹200 फीस बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि, कुछ निजी स्कूलों ने नियम 134 ए के तहत ऐसे बच्चों को दाखिला देने का विरोध किया था। उनका कहना है कि इस नियम के तहत फीस कम है। इसके लिए 134 ए के तहत 200 रुपये फीस बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इससे सरकार पर लगभग 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वितीय भार पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *