Sunday , 24 November 2024

CM चन्नी ने दिखाए तीखे तेवर, कहा-प्रधानमंत्री जी, आपकी सुरक्षा को क्या खतरा हो गया, ये तो बताएं ?

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से पूछा है कि आखिर उनकी सुरक्षा को क्या खतरा था? वह बताएं। पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री जी से जानना चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा को क्या खतरा हो गया?

PM की सुरक्षा के लिए 6,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था

सीएम चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार ने 6,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके अलावा गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) भी उनकी सुरक्षा के लिए तैनात की गयी थी। फिर उनकी सुरक्षा में क्या कमी रह गयी थी?

उन्होंने पूछा कि, इतने सुरक्षाकर्मियों के होने के बावजूद पीएम मोदी की सुरक्षा में कहां चूक रह गयी? उनकी जिंदगी को क्या खतरा हो सकता है? श्री चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, ‘मैंने सरदार पटेल का एक उद्धरण दिया था- जिनको अपनी जिंदगी का डर हो, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए।’

ये कहा सीएम चन्नी ने..

पंजाब के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अब तक ये नहीं बताया कि उनकी जिंदगी को क्या खतरा था। वे यहां बोलकर गए कि अपने मुख्यमंत्री से कहना कि मैं जिंदा लौट गया। आखिर उनके साथ हुआ क्या? ये तो वे बताएं। वे कुछ नहीं बता रहे हैं, बस पंजाब पर आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *