नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन की रफ्तार से हाहाकार मचा के रखा हुआ है। यही नहीं, कोरोना के बेकाबू होने के कारण राजधानी में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू लागू है।
दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं केजरीवाल
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अभी हमारी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। वहीं, उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही कहा कि कल (सोमवार) को डीडीएमए की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या-क्या करने की जरुरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है, ताकि लोगों की आजीविका प्रभावित न हो।
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत भी कम पड़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं. घबराएं नहीं, मैं हूं ना।