हरियाणा डेस्क: देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफतार को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं और स्वयं फील्ड में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। ताकि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पडें। इसी दिशा में आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंचकूला के नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया और वहां स्थापित किए गए पीएसए आक्सीजन प्लांट की कार्य प्रणाली की जांच की तथा साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लिया।
इस दौरान मंत्री विज ने पीएसए प्लांट के आपरेटर से बातचीत की और प्लांट से संबंधित उपकरणों के संचालन के संबंध में जानकारी भी हासिल की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए ताकि आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हों।
पंचकूला में औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य मंत्री विज ने पीएसए प्लांट चलाकर देखा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज सुबह पंचकूला के सेक्टर-6 में नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पीएसए प्लांट की कार्यप्रणाली को स्वयं जाकर चैक किया और चलाकर देखा। इस मौके पर उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से प्लांट की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारियां ली। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य प्रबंधों का जायजा लिया।