हरियाणा डेस्क- हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश में 2176 नए केस सामने आए है। इसी के साथ सरकार ने मान लिया है कि, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इनमें नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 35 मामले सामने आए हैं। कोरोना का असर बढऩे के साथ ही प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ गई है। तीन लाख 54 हजार 51 लोगों ने टीके लगवाए हैं। इनमें दो लाख 38 हजार 393 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी, जबकि एक लाख 15 हजार 658 लोगों को दूसरी डोज लगी है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 6036 हैं।
Read More Stories:
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से की अपील
अभी तक प्रदेश के पांच जिले रेड जोन में थे, जो बढ़कर सात हो गए हैं। पहले पांच जिलों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, पंचकूला व सोनीपत अति संवेदनशील जिलों में शामिल थे। अब झज्जर और कैथल जिले भी इसी श्रेणी में शामिल हो गए हैं। प्रदेश के 22 जिलों में से अकेले इन सात जिलों में कोरोना संक्रमण की दर तीन से 17.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 12 जनवरी तक कर दी हैं। स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा ने स्वीकार किया कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। जिसके साथ ही सरकार ने इन जिलों में भी सख्ती बढ़ाई हुई है।