Sunday , 24 November 2024

देश में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई। लगभग छह महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए।

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 23307 हो गए हैं


विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 23307 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 782 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 377, कोविड हेल्थ सेंटर में एक और होम आइसोलेशन में 11551 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 782 मरीजों में से 69 मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं। इनमें से दिल्ली के बाहर से 103 और दिल्ली के 610 मरीज भर्ती हैं।

इनमें 551 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी जबकि 140 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं 22 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 89742 टेस्ट हुए जिसमें 11.88 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 72145 और रैपिड एंटीजन से 17597 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 33087913 टेस्ट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *