पंजाब डेस्क: पंजाब के फिरोजपुर में आज यानी कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी। सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए रैली रद्द करनी पड़ी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का काफिला रोका। 15-20 मिनट तक पीएम फ्लाइओवर पर फंसे रहे। वे बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर सड़क के रास्ते से पहुंचे थे।
सीएम मनोहर लाल ने काफिले को रोकने को बताया शर्मसार
तो वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पीएम के काफिले को रोकना बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि, पंजाब की जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी। PM की सुरक्षा में हुई इस चूक में कांग्रेस के षड्यंत्र की बू आ रही है। प्रधानमंत्री पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने आ रहे थे।
मंत्री अनिल विज ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकी।
विज ने आगे कि, पीएम मोदी का पंजाब दौरा उनके लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए जोखिम भरा है।