नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के चांदगाव इलाके में हो रही है। जहां सुरक्षाबलों और आतंकी आमने-सामने है।
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी ढेर
पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी ढेर हो गए हैं। मारे जाने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है.इनके पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज की राइफल मिले है। इसके असाला काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बता दें, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे है. जिसकी तलाश में जवानों ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान से घबराकर आतंकी फायरिंग करने लगे. इधर जवान भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।
इससे पहले 2 आतंकी किए थे ढेऱ
इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ओके इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों के मुताबिक, उन्हें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद से ही जवानों ने ओके इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी से घबराकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गये। इनके पास से एके-47 रायफल और एक पिस्टल बरामद हुआ है. दोनों लश्कर-ए-ताइबा के स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं।