नेशनल डेस्क- देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर से ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ गई है। वही पहाड़ी इलाकों की अगर बात करें तो भारी बर्फबारी से तापमान सामान्य से भी नीचे चला गया है, जिसकी वजह से लोग घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं और ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं। इस ठंड में अगर आप कहीं बाहर निकलेंगे तो आपको जगह-जगह बहुत सारे लोग आग जलाककर उसे सेकते नजर आ जाएंगे, लेकिन, आपने कभी किसी भी पक्षी को ईग सेकते हुए देखा है अगर नही तो ये खबर आपकों चौंका सकती है। बता दें, सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पक्षी आग सेंकते नजर आ रहे हैं।
आईएफएस अधिकारी ने शेयर की वीडियो
यह काफी शानदार वीडियो है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ कबूतर बैठे हुए हैं, जो आग सेंक रहे हैं। उन्हें आग सेंकना इतना पसंद आ रहा है कि वो वहां से हटने का नाम भी नहीं ले रहे हैं, यहां तक कि, आग सेकते समय कुछ कबूतर तो हिल भी नहीं रहे हैं। आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने इस शानदार वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यही है करुणा’. दरअसल, जिस किसी ने भी कबूतरों के आग सेकने के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की है, उसकी तारीफ तो बनती है।
Read More Stories:
जहां लोग इंसान होकर भी दूसरे इंसानों की फिक्र नहीं करते, वहीं यहां एक इंसान द्वारा पक्षियों की फिक्र करना बहुत बड़ी बात है। वहीं, कई लोगों ने वीडियो देख कर शानदार कमेंट्स किए हैं। जिनमे से एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह… ठंड में गर्मी का अहसास’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बहुत बढ़िया। पक्षियों और जानवरों के लिए हर जगह इस तरह के हीटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए’।