Sunday , 10 November 2024

हरियाणा में तेज हवा के साथ गिरेंगे ओले तो कहीं होगी भारी बारिश, पहाड़ी इलाकों में जमकर होगी बर्फबारी

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में मौसम का रूख बदलने वाला है। मौसम विभाग ने मंगलवार से उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अच्छी बरसात का पूर्वानुमान जताया है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने किसानों को सूचित किया है कि हरियाणा में 5 से 8 जनवरी तक गरज, चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवा चलेगी। किसान खेतों में खड़ी फसलों में अभी सिंचाई न करें। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा है कि कश्मीर, लेह, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के मध्य और उच्चे पहाड़ी इलाकों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है। एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने के चलते भूस्खलन, रोड जाम/ब्लॉक होने की स्थिति बन सकती है।

तेज बरसात की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो 4 जनवरी की सुबह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में आसमान पर बादल घुमड़ आएंगे। दोपहर से कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी, हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को बारिश का फैलाव काफी जगह होगा। अनके स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तेज बरसात के आसार भी हैं। उत्तरी पंजाब तराई की एक दो जगह भारी बरसात की संभावना बन रही है।

तेज हवा के साथ ओले भी गिरेंगे

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ स्थानों पर बादलों की गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। अगले 3-4 दिनों तक अंबाला,से लेकर गुड़गांव, फरीदाबाद तक प्रदेश के सभी जिलों सहित दिल्ली एनसीआर में 75 से 100% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर 2 दिन के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *