नेशनल डेस्क: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। केजरीवाल ने बताया कि उनमें हल्के लक्षण हैं और वे घर में आइसोलेशन में हैं। केजरीवाल कल उत्तराखंड में थे, जहां उन्होंने पार्टी की एक रैली को भी संबोधित किया था।
केजरीवाल ने साथ ही लिखा कि जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे भी ऐहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।
सोमवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। राजधानी में सोमवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए, जोकि रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। दिल्ली में संक्रमण दर अब बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई है। ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में भी दिल्ली में देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।