Thursday , 19 September 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 182 आतंकवादियों का हुआ सफाया

नेशनल डेस्क: कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन आलआउट जारी है। इसी कड़ी के तहत आज यानि सोमवार को श्रीनगर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे को मार गिराया है।

बीते शुक्रवार को श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे और पांच सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जेवान इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था। उस हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे और 11 अन्य घायल हो गए थे।

182 आतंकवादियों का सफाया किया गया

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीते साल जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से 100 सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों में 44 शीर्ष आतंकियों और 20 विदेशियों समेत कुल 182 आतंकवादियों का सफाया किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के 100वें सफल आतंकवाद-रोधी अभियान के एक दिन बाद जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिंह ने आतंकवादियों के मारे जाने की कुल संख्या के बारे में जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *