Friday , 4 April 2025

रातभर ठंड में रहने से हुई एमबीबीएस के छात्र की मौत, नशा करने के कारण हुई घटना

नेशनल डेस्क- हल्द्वानी के मुखानी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई जहां पर शनिवार की रात बेटे के स्कूटी लेकर गायब होने पर माता-पिता व भाई रातभर परेशान रहे। उसकी तलाश में माता-पिता कई जगहों पर गए। उसके दोस्तों को भी फोन किया, मगर सुबह आठ बजे पिता मनोज के पास आए एक फोन ने उनके होश उड़ा दिए। फोन करने वाले ने बेटे का शव मिलने की जानकारी दी।

ठंड में रहने से छात्र की मौत
प्रियांशु के पिता ने बताया कि, कुछ समय पहले बेटे प्रियांशु ने पुणे मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश किया था। पांच लाख रुपये फीस जमा कर चुके थे। हालांकि, बेटा अभी पढ़ाई के लिए कालेज नहीं गया था।

Read More Stories:

मुखानी थाना ने बताया कि, छात्र का शव टीएस कालोनी के पास एक नाली में मिला। बगल में उसकी स्कूटी खड़ी मिली। छात्र के नशे में होकर नाली में गिरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि, रातभर ठंड में रहने से छात्र की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *