हरियाणा डेस्क: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में इन दिनों लगातार हो रही हत्याओं से पूरा जिला सकते में है। एक ओर जहाँ बीते साल के दिसम्बर महीने एक के बाद एक कई हत्याएं हुई, तो वहीं नए साल 2022 की शुरुआत की पहली रात मे ही 3 हत्याओं से पूरा जिला हिल गया। बात करें पिछले 12 दिनों की तो, 6 हत्या हो चुकी हैं और अब एक ही रात मे 3 और हत्याओं के साथ ये आंकड़ा अब 9 का हो गया है। लगातार बढ़ रहे इन आंकड़ो को देखकर लगता है की जिले मे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। फिलहाल पुलिस ने बीती रात हुई तीनों हत्याओं के मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फरीदाबाद को क्राइम सिटी कहने लगे लोग
फरीदाबाद के जिला सिविल अस्पताल में मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस और मृतकों के परिजन एकत्रित हुए। बता दें, पिछले लगभग 12 दिनों से लगातार अलग-अलग इलाकों मे हो रहे कत्लेआम से आमजन सकते मे हैं। फरीदाबाद के लोग अब फरीदाबाद को क्राइम सिटी कहने लगे है।
पिछले 12 दिनों मे 9 हत्या हो चुकी हैं
बता दें, 9 हत्या पिछले 12 दिनों मे हो चुकी हैं। फिलहाल इन सभी वारदातों को देखकर लग रहा है की शहर मे कानून नाम की चिड़िया भी नहीं हैं। कानून नाम का भय बदमाशों मे दिखाई ही नहीं दे रहा है जो अलग- अलग इलाकों मे हो रही इन वारदातों पर लगाम लगा सके। बात करें बीती रात हुई हत्या की तो पहली हत्या बल्लभगढ़ थाना सदर क्षेत्र के गांव सागरपुर मे एक वकील राहुल की तो उसे 7-8 युवकों ने घर से बुलाकर गांव के पास ही चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया । फिलहाल इस मामले मे पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है।