हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य़ मंत्री अनिल विज ने पांच जिलों में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकार ने नई पाबंदियां लगाई हैं। ज़िलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां ज़्यादा संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा है उसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला है। यहां बाज़ार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे।
कोरोना के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए टीमें गठित
मंत्री विज ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के अधिक मामलों वाले जिले, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में मॉल और बाजार शाम 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। सब्जी मंडी, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थल सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर दोनों टीके लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।