हरियाणा डेस्क: हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम प्रखंड के दादम खनन क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से करीब एक दर्जन वाहन और वहां पर काम करने वाले लोग दब गए हैं। पहाड़ी के ढहने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 10 से 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आधा दर्जन के करीब पोकलैंड मशीनें व डंपर दब गए
मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है। आज यानी कि शनिवार सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोकलैंड मशीनें व डंपर दब गए। इसके साथ ही लगभग दस से अधिक लोगों के दबे होने की सूचना है।
हालांकि, दबे हुए व्यक्तियों की संख्या को लेकर कुछ भी स्पष्ट आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है। अब तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है, दो व्यक्ति उपचाराधीन है, जबकि एक मजदूर की मौत हुई है।