नेशनल डेस्क: नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी भवन में हुए दर्दनाक हादसे में 12 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वैष्णो भवन क्षेत्र में करीब 2.45 बजे हालात बिगड़े
दरअसल, नए साल के मौके पर कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में माता के दर्शन को बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान रात के वक्त वैष्णो भवन क्षेत्र में करीब 2.45 बजे हालात बिगड़ गए। गेट नंबर-3 के पास भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक, भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते हालात बिगड़े और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ ने कई लोगों की जान ले ली। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।