हरियाणा डेस्क: हरियाणा में दुबई के ‘बिजनेस-बे’ की तर्ज पर बिजनेस टावर बनेगा। सरकार का इसके साथ ही मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड की तर्ज पर एम्यूजमेंट सिटी डेवलप करने का भी प्रस्ताव है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस बारे में घोषणा की। चौटाला ने इसके लिए गुरुवार को एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन) के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उस बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता, महाप्रबंधक मनोज पाल सिंह को उन्होंने इन प्रोजेक्ट के लेआउट बनाने का निर्देश दिया।
द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास ग्लोबल सिटी का निर्माण किया जाएगा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, हमारे यहां एस्सेल वर्ल्ड की तरह एम्यूजमेंट सिटी बनेगी। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास ग्लोबल सिटी का निर्माण किया जाएगा। चौटाला के मुताबिक, उनकी सरकार ने दुबई की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि, सरकार राज्य में ऐसा बिजनेस टावर बनाना चाहती है, जिसकी चकाचौंध के आगे दुबई का ‘बिजनेस-बे’ भी फीका नजर आए। साथ ही मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड की तर्ज पर एम्यूजमेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव है।
अधिकारियों को कही ये बात
डिप्टी सीएम के मुताबिक, बिजनेस टावर को गुरुग्राम के साथ ही द्वारका एक्सप्रेस वे के पास ग्लोबल सिटी के नाम से स्थापित किया जाएगा। इस सपने को धरातल पर उतारने के लिए सरकार जुट गई है। कल दुष्यंत ने खुद इस बारे में बताया कि ग्लोबल सिटी हरियाणा प्रोजेक्ट के लिए सरकार के पास करीब एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है। अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर तुरंत कार्य शुरू कर दें। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय डेवेल्पर्स से भी संपर्क करें, ताकि मॉडर्न-मार्केट बनाने में आसानी हो।