Sunday , 24 November 2024

परीक्षा में फेल होने पर मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दे दी जान

नेशनल डेस्क- दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से बेहद दुखद घटमा सामने आई है जहां पर फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने अपने होस्टल में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका छात्रा का शव होस्टल के रूम नंबर 64 में पंखे से लटका मिला है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय दिव्या के रूप में हुई है। पुलिस को मौके पर रजिस्टर में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण छात्रा का परीक्षा में फेल होना था, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी। डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि, दिव्या अपने परिजनों के साथ दयालपुर गांव में रहती थी। उसका 2020 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन हुआ था।

फर्स्ट ईयर की परीक्षा में हुई थी फेल
वह कॉलेज में फस्ट ईयर की स्टूडेंट थी। वीरवार सुबह दिव्या ने होस्टल के रूम नंबर 64 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया अन्य छात्रों से हुई पूछताछ में पता चला है कि, हाल में हुई फर्स्ट ईयर की परीक्षा दिव्या दो पेपर में फेल हो गई थी। इसके बाद उसने रीएग्जाम दिया था, पर फिर वह एक पेपर में फेल हो गई। अगले दिन होस्टल का रूम नम्बर 64 अंदर से काफी देर तक बंद रहने और काफी आवाज देने पर भी किसी ने गेट नहीं खोलने पर छात्राओं ने होस्टल के स्टाफ को तुरंत सूचना दी ।

Read More Stories:

जिसके बाद होस्टल स्टाफ ने किसी तरह गेट खोला। दिव्या का शव अंदर रूम में फेन के सहारे लटका हुआ था। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों को ही दिव्या के एक रजिस्टर से सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने मौके से दिव्या के फोन को जब्त किया है। उसे आगे तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *