नेशनल डेस्क: देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना संक्रमण की स्पीड भी तेज हो गई है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं कोराना के बढ़ती स्पीड ने सरकार और लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड की वजह से इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई है।
मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 7,585 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गई है। वहीं, रिकवरी रेट अब 98.36 फीसद हो गया है। देश में कोरोना से अब तक 4 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में 1313 नए मरीज
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1313 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राजधानी में पाजिटिविटी रेट 1.73 फीसद हो गया है। गुरुवार को 423 लोग रिकवर भी हुए हैं।