नेशनल डेस्क: सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के पंथा चौक में हुई एक और मुठभेड़ में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है।
इस तरह से बीते 24 घंटे में तीन मुठभेड़ों में कश्मीर टाइगर्स फोर्स के स्वयंभू चीफ कमांडर अल्ताफ और दो पाकिस्तानी आतंकियों सहित कुल नौ आतंकी कश्मीर में मारे गए। आतंकियों से लोहा लेते एक जवान शहीद भी हुआ है। जबकि 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। तीन में से दो मुठभेड़ बीती रात कुलगाम और अनंतनाग में हुई थी, जबकि तीसरी मुठभेड़ गुरुवार रात श्रीनगर के पंथाचौक में हुई।
आतंकी देर रात अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने के लिए श्रीनगर के पंथाचौक में आए
पुलिस ने बताया कि, स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकी गुरुवार देर रात अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने के लिए श्रीनगर के पंथाचौक में आए। सूचना मिलते ही पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों और आरआर के जवानों के साथ मिलकर घेराबंदी शुरू कर दी। आधी रात के बाद घेराबंदी करते हुए जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाना बने मकान में दाखिल होने का प्रयास किया, अंदर छिपे आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए ग्रेनेड भी फेंके।
इसमें एसओजी के तीन जवान और सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया। अन्य जवानों ने आतंकियों को सरेंडर का भी मौका दिया। हमले के दौरान ही वहां फंसे कुछ नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। देर रात करीब 12:40 बजे सेना ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।