Sunday , 6 April 2025

सोनीपत में 4 फैक्ट्रियों में आग लगने से भारी तबाही, मजदूरों ने छत से कूदकर बचाई जान

हरियाणा डेस्क: दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में आग लगने से 4 फैक्ट्रियों में भारी तबाही हुई है। आग की वजह से यहां पर मौजूद मशीनें तक पिघल गई हैं, जबकि  यहां पर बने मजबूत टीन शेड आग पर काबू पाने में समस्या बने हुए हैं। वहीं, आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इनमें मौजूद कुछ मजदूरों ने छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

आसपास की 3 अन्य फैक्टरियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के राई इलाके में बृहस्पतिवार रात को राई औद्योगिक क्षेत्र की 4 फैक्टरियों में आग से लग गई है। बताया जा रहा है कि पहले आग एक फैक्टरी में लगी फिर इसने आसपास की 3 अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर सोनीपत, कुंडली, राई, गनौर, खरखोदा, पानीपत व अन्य क्षेत्रों से पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *