झारखंड डेस्क- झारखंड के धनबाद, बोकारो से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दहेज लोभियों ने एक बार फिर से एक विवाहिता की जान ले ली है। शादी के बाद से मृतका को उसके घर नहीं जाने दिया गया और इसके बाद ससुराल से निकली उसकी लाश। हत्या की इस घटना को दहेज में फोर व्हीलर की मांग को लेकर अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर के रहने वाले मोहम्मद मोइन अंसारी ने अपनी बेटी मंजूम आरा की शादी डेढ़साल पहले मुनीडीह थाना क्षेत्र के मोहम्मद रियाजुद्दीन अंसारी से बिना दान दहेज के ही की थी।
Read More Stories:
शादी के दौरान लड़के वालों ने किसी डिमांड के लिए ना कह कर शादी का प्रस्ताव दिया था लेकिन, शादी के दिन ही लड़का फोर व्हीलर के रूप में अल्टो कार की मांग करने लगा। उसके बाद से ही अनबन शुरू हो गई। लड़की के विदा होने के बाद आज तक उसे अपने मायके नहीं आने दिया गया था। इस दौरान परिवार वालों को लगातार फोर व्हीलर की डिमांड मिलने लगी और मृतका को प्रताड़ित किया जाने लगा।
मृतका के परिजनों ने इस मामले में धनबाद के एसएसपी से लेकर थाने तक गुहार लगाई लेकिन, सभी ने परिवार वालों को ही दोषी बना दिया। इसी दौरान ससुराल वालों ने मृतका को गंभीर अवस्था में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती करा दिया। जब मृतका की मौत अस्पताल में हो गई तो वो लोग वहां से छोड़कर भाग गए और मृतका के सास ने उसके पिता को फोन पर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी।
मामला पूरी तरह से संदेहास्पद
जब पूरा परिवार यहां पहुंचा तो बेटी को मृत पाया और उसके मुंह और जबड़े पूरी तरह से टूटे हुए थे। मृतका के शरीर पर कई चोट के निशान थे। बेटी की मौत के बाद पिता ने बताया कि जब भी अपनी बेटी को लेने के लिए वहां जाते थे तो पूरा परिवार मारपीट पर उतारू हो जाता था। पीड़ित पिता धनबाद पुलिस के व्यवहार से खफा नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि, जिस प्रकार से तस्वीर परिजनों ने दिखाई है उसमें मामला पूरी तरह से संदेहास्पद लग रहा है। पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को भेजा जा रहा है जल्द ही मामले को संबंधित थाने रेफर कर दिया जाएगा।