हरियाणा डेस्क: हरियाणा में दो अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक हादसे हुए, जिसमें पांच घरों के चिराग बुझ गए। हिसार जिले में हुए सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत जलने से हुई है, वहीं फरीदाबाद जिले में 2 युवकों की मौत भी सड़क हादसे के दौरान शरीर में कंस्ट्रक्शन का सरिया घुसने से हो गई। हालांकि हिसार में हुए हादसे के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
सड़क हादसे में बाइक समेत जले तीन युवक, मौत
हिसार जिले में दिल्ली बाइपास पर तड़के करीब तीन बजे हुए हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक बूरी तरह से जल गई है और उस पर सवार तीनों युवकों के शव भी जले पाए गए। पुलिस इस घटना को फिलहाल, सड़क दुर्घटना बता रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा
तो वहीं जिला फरीदाबाद में बाईपास रोड पर पल्ला के पास दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात यहां कंस्ट्रक्शन साइट में बाइक सवार दो युवक गिर गए, जिनके शरीर में लोहे के सरिए घुस गए। सरिया घुसने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।