नेशनल डेस्क: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये गुड न्यूज आपके लिए है। दरअसल, सोमवार को सोना 93 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48171 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शुक्रवार को सोना 48264 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी भी सस्ता हुआ। सोमवार को चांदी 467 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 61416 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। वहीं शुक्रवार को चांदी 61883 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48171 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47978 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44125 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36128 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
सस्ता मिल रहा है ऑलटाइम हाई से सोना 8029 और चांदी 18564 रुपये
इस तरह सोमवार सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8029 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18564 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।