Friday , 20 September 2024

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू, जल्द इन जगहों पर भी लागू होगी सख्ती

नेशनल डेस्क- दिल्ली में कोरोना महामारी के नए वैरिएंट को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी आज यानि 28 नवंबर से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी लागू हो गया है, जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। बता दें, दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा कोरोना केस रेकॉर्ड हुए हैं। बीते दिन 290 नए मरीज और संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत दर्ज हुई। यदि आज भी 0.50 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर रेकॉर्ड होती है, तो राजधानी में कोरोना ग्रेडिड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू हो सकता है।

इसके तहत दिल्ली के बाजार, कारोबार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत कई क्षेत्रों में अनेक तरह की पाबंदियां लगनी तय हैं। इस पर व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से ग्रेप के तहत लागू होने वाली पाबंदियों पर विचार करने का अनुरोध किया है।

Read More Stories:

डीडीएमए को लिखा पत्र
सीटीआई के चेयरमैन ने डीडीएमए को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में कहा है कि, राजधानी में लगातार 2 दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या लगातार 7 दिनों के दौरान 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड 7 दिनों तक भरे रहने पर ग्रेप का पहला ‘येलो’ अलर्ट लागू होगा। उन्होंने कहा कि, अभी दिल्ली में इतनी सख्ती की जरूरत नहीं लगती है। व्यापारियों का कहना है कि, सख्ती से उनका बिजनेस प्रभावित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *