हरियाणा डेस्क: हरियाणा में नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। तो वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने रात्रि कर्फ्यू को कोरोना से लड़ने का कारगर उपाय बताया।
आरकेएसडी कॉलेज में तीन दिनों तक चलने वाले 44वां जोनल यूथ फेस्टिवल आज से शुरू हो गया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल इसमें बतौर मुख्या अतिथि शामिल हुए।
देश के सभी स्कूल व्यवस्थित ढंग से चल रहे हैं- कंवर पाल गुर्जर
इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश के सभी स्कूल व्यवस्थित ढंग से चल रहे हैं। 1 दिसंबर से प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने थे, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए यह फैसला वापस ले लिया गया है। नाइट कर्फ्यू के बारे में पूछने पर शिक्षामंत्री ने कहा विशेषज्ञों की राय लेकर की यह फैसला किया गया है।