हरियाणा डेस्क: हरियाणा में जल्द मौसम में बदलाव होने वाला है। शीतलहर के साथ-साथ कोहरे ने ठंडक बढ़ा दी है। अब बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो तीन दिनों में मौसम बदलेगा। हरियाणा के हिसार, करनाल, रेवाड़ी, सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट होगी। इसके बाद कोहरे का असर देखने को मिलेगा।
26 दिसंबर को बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो सकती है
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने तीस दिसंबर तक का अनुमान जारी किया है। इसके अनुसार 25 दिसंबर को जहां मौसम ड्राइ रहेगा, जबकि दिन में बादल छाने की उम्मीद है। इस दिन बरसात के आसार नहीं बन रहे हैं। इसके बाद 26 दिसंबर को बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो सकती है। इसी तरह 27 दिसंबर को अच्छी खासी बरसात होने का अनुमान है, जबकि 28 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। इसके बाद 29 दिसंबर को जहां आसमान साफ रहेगा।
30 दिसंबर को बादल छाये रहेंगे
वहीं 30 दिसंबर को बादल छाये रहेंगे। ऐसे में लोगों को ठंड परेशान करेगी। हालांकि माना जा रहा है कि बरसात होने से सूखी ठंड से निजात मिल जाएगी। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि इस में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।