नेशनल डेस्क- ओमिक्रॉन के दस्तक देने से देश पर तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। बता दें, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हैराम कर देने वाला मामला सामने आया जहां पर राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है। प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे। लेकिन, एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर बढ़ने लगा है।
बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूटीन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों और अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया था। इसी के चलते राजकीय हाई स्कूल देलग में 117 छात्रों और शिक्षकों का कोरोना टेस्ट किया गया था।
Read More Stories:
देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन 17 राज्यों में फैल चुका है। देश में ऑमिक्रॉन के 236 मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं, नए साल के जश्न से पहले कुछ सख्ती लगाई जा सकती है, राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है।