पंजाब डेस्क- पंजाब के लुधियाना में अदालत परिसर में हुए विस्फोट में पंजाब पुलिस ने बताया कि, इस मामंले में सामने आया कि, धमाके में 2 लोगों की मौत हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं सीएम चन्नी ने लुधियाना जाने की बात कही है,और कहा कि, विधानसभा चुनाव नजदीक देखकर कुछ आसामजिक तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
इलाके की घेराबंदी
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं लुधियाना जा रहा हूं। कुछ आसामाजिक तत्व विधानसभा चुनाव के नजदीक होने से इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। सरकार सतर्क है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया कि, अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी।
Read More Stories:
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। बता दें, जांच के लिए मौके पर NIA-NSG की टीमें पहुंच चुकी है। लेकिन, अभी तक धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं हो पाया है।